DehradunUttarakhand

सड़क के गड्ढे में गिरी बाइक से छलककर ई-रिक्शा चालक के चेहरे पर गिरा तेजाब, हायर सेंटर रेफर

रुड़की। रुड़की शहर के गड्ढे सड़क की सूरत ही नहीं, बल्कि लोगों को भी जख्म भी दे रहे हैं। इन्हीं गड्ढों की वजह से आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेजाब की बोतल लेकर जा रहे एक दूध बेचने वाले की बाइक का पहिया गड्ढे में जा गिरा और बाइक अनियंत्रित हो गई। इस बीच जमीन पर गिरी बोतल का ढक्कन खुल गया और तेजाब छलक कर रिक्शा चालक के चेहरे पर जा गिरा, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया और गंभीर घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर रेफर किया है।
शहर में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन इन गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। बावजूद इसके अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार को भी इन गड्ढों ने एक ई-रिक्शा चालक को ऐसा जख्म दे डाला, जिसे वह जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा।
दोपहर में एक दूध बेचने वाला बाइक से जा रहा था। बाइक पर एक तेजाब की बोतल भी टंगी थी। जैसे ही वह नेहरू स्टेडियम के पास पहुंचा तो बाइक का पहिया एक गड्ढे में जा गिरा। इस दौरान बाइक पर टंगी तेजाब की बोतल भी सड़क पर जा गिरी। इस बीच एक तेज वाहन बोतल के ऊपर से होकर गुजरा तो बोतल से तेजाब इतनी स्पीड से निकला की वह सड़क से ई-रिक्शा लेकर गुजर रहे लाखन निवासी मकतूलपुरी के चेहरे पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। घायल ई-रिक्शा चालक के परिजनों से जानकारी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button