DehradunUttarakhand

बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने किया ब्लॉक स्तरीय बाल-विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ

गौचर / चमोली अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ (पोखरी) में सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला द्वारा दीप प्रज्वलित करने के साथ किया। इस अवसर पर उन्होने सभी प्रतिभागियों से विज्ञान व तकनीकी माॅडल प्रतियोगिता में भाग लेने पर धन्यवाद करते हुए उन्हें नई-नई तकनीकियों के बारे में रुचि रखने पर जोर दिया। डॉ, नंदकिशोर चमोला, हास्य कवि मुरली दीवान जी,विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।प्रतियोगिता में विकासखंड पोखरी के सभी विद्यालयों के 205 छात्र – छात्राओ ने भाग लिया।
सोमवार को देर शायं तक चली विज्ञान माॅडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से राउमावि क्वींठी की इशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कृतिका राइका रडुवा प्रथम, श्रृष्टि बर्त्वाल राइका नागनाथ द्वितीय व अनुराग बिष्ट राइका नागनाथ तृतीय स्थान पर रहा। कविता वाचन जूनियर वर्ग में छात्र आदर्श राउप्राथमिक विद्यालय वल्ली प्रथम, सुहानी राबाइका पोखरी द्वितीय व दिव्यांशु राइका नागनाथ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
कविता वाचन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में आलोक राइका रडुवा प्रथम, इशिका राउमावि क्वींठी द्वितीय व कोमल राइका उडामांडा तृतीय रही। विज्ञान प्रश्नोत्तरी सीनियर वर्ग-अतुल, अभिषेक व राधिका राउमावि विरषण, शिवम्, कृष्णा,आयुष राइका नागनाथ द्वितीय, तथा आयुष, गौतम, अमन राइका उडामांडा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अमन, अविनाश, कृष्ण राउमावि बीणा प्रथम, इशिका व सुहानी राउमावि क्वींठी द्वितीय व श्रृषि, श्रृषभ व आयुशी राइका उडामांडा तृतीय स्थान पर रहे। नाटक पर्यावरण संरक्षण पर सीनियर वर्ग में राउमावि बिरसण प्रथम, राइका नैल -सांकरी द्वितीय व राउमावि भिकोना तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
कार्यक्रम के संयोजक राइका नागनाथ के प्रधानाचार्य जीएल शैलानी ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से विलुप्त हो रही हमारी संस्कृति को कैसे बचाया जा सकता है इस पर जोर दिया जाना चाहिए। प्रतियोगिता में गत वर्ष राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रो को विधायक बुटोला ने नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका कुसुम लता गढ़िया राजकीय शिक्षक संघ पोखरी के अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद किमोठी , महामंत्री श्री महावीर जग्गी ,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री उपेंद्र सती , जिला विज्ञान समन्वयक श्री गंभीर असवाल , मुख्य निर्णायक सभी शिक्षक तथा सभी विद्यालयो के विभिन्न शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन महेश चंद्र किमोठी व सुरेंद्र राण ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button