मसूरी में सोमवार एक और दौर की बर्फबारी

देहरादून। मसूरी में सोमवार सुबह छह बजे एक और दौर की बर्फबारी हुई। लाल टिब्बा और मलिंगार क्षेत्र में बर्फ की फाहें गिरी। इसके बाद इलाके घरों की छतें सफेद हो गई। हालांकि बाद में बारिश होने से बर्फ पूरी तरह पिघल गई। इधर, सुरकंडा और धनौल्टी क्षेत्र में अच्छी खासी बर्फबारी हुई है। मसूरी में रविवार को जमकर बारिश हुई। सोमवार को सुबह 6 बजे बर्फ की फाहें गिरनी शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई और इससे पूरा इलाके में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जो बाद बारिश होने से पिघल गयी। बर्फ पड़ने के बाद कड़ाके की सर्दी होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। क्योंकि इन दिनों मसूरी के सभी हिंदी माध्यमों के स्कूल खुल चुके हैं। स्कूल खुलने के बाद से यहां लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। वहीं, सुरकंडा सहित धनोल्टी व बुरांसखंडा में रात से बर्फबारी हो रही थी जो कि सुबह तक जारी रही व इसके बाद आसमान खुल गया। सुरकंडा मंदिर के पुजारी पंडित रमेश लेखवार ने बताया कि सुरंकडा व धनोल्टी क्षेत्र में गत दिवस लगातार बारिश रही लेकिन रात को बर्फबारी शुरू हो गई जो सोमवार सुबह तक जारी रही जिससे पूरे क्षेत्र को बर्फ ने ढक लिया।