DehradunUttarakhand

तुलाज़ इंस्टीट्यूट ने सहानुभूति और जागरूकता के साथ मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

देहरादून। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में तुलाज़ इंस्टीट्यूट की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) द्वारा “होप एंड हीलिंग: द पावर ऑफ पिंक” विषय पर एक प्रभावशाली जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और समय पर पता लगाना व सहयोग के महत्व को उजागर करना था। तुलाज़ इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक सिल्की जैन मारवाह ने मुख्य अतिथि वक्ताओं का स्वागत स्टोल और पौधा भेंट कर किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की थीम का परिचय दिया गया, जिसमें स्तन कैंसर जैसे संवेदनशील विषय पर बातचीत और जागरूकता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया। अपने संबोधन में सिल्की जैन मारवाह ने महिलाओं के स्वास्थ्य, आशा के प्रसार और स्तन कैंसर से जुड़े वर्जनाओं को ख़त्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी को सजग, सहायक और जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ. नेहा माहाजन (एमबीबीएस, डीएनबी – सर्जरी), प्रभारी, ब्रेस्ट क्लिनिक, गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून ने स्तन कैंसर से जुड़े चिकित्सीय तथ्यों और भावनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने समय पर पता लगाना और सामुदायिक सहयोग को अत्यंत आवश्यक बताया। डॉ. जूही गर्ग, संस्थापक, डिवइन प्रो प्राइवेट लिमिटेड एवं ट्रस्टी, डिवइन प्रो फाउंडेशन ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कैंसर से जूझने वाली महिलाओं की भावनात्मक यात्रा और जागरूकता की शक्ति पर अपने अनुभव साझा किए।

डॉ. कंचन और डॉ. अनूथि, पीजी रेजिडेंट्स, जनरल सर्जरी विभाग, जीडीएमसी के साथ-साथ हर्ष और सैमवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का समापन भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें मुख्य वक्ताओं, कार्यकारी निदेशक, डीन, विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों, छात्र समन्वयकों, आईसीसी और तकनीकी टीम का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया। इस विशेष आयोजन का समन्वय छात्र वॉलंटियर्स आकांक्षा चौहान, आकृति कुमारी और अंकृति कर्ण ने किया, जिन्होंने पूरे दिन को उद्देश्यपूर्ण और समर्पित भावना के साथ सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button