
ऋषिकेश। क्रिसमस (Christmas) पर हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर यातायात व्यवस्थित रखने के लिए लागू किया गया पुलिस का ट्रैफिक प्लान (Traffic Plan Failed) सोमवार को नाकाम हो गया। सुबह से लेकर शाम तक जाम लगा रहा और वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़े। श्यामपुर रेलवे फाटक पर जाम की ज्यादा दिक्कत रही। नगर क्षेत्र में भी ट्रैफिक दिनभर पटरी से उतरता रहा। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक श्यामपुर में रेलवे फाटक के आसपास हाईवे के दोनों तरफ वाहन सवार जाम में फंसे दिखे। टू लेन हाईवे पर वाहनों की चार कतारें लगी नजर आईं। जाम में फंसे वाहन सवारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सवारी वाहन चालकों ने जाम से बचने के लिए वाहनों को ग्रामीण सड़कों पर दौड़ा दिया। इससे ग्रामीण सड़कों पर भी ट्रैफिक का दबाव रहा। ट्रैफिक के बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया। नेपाली फार्म फ्लाईओवर से मालवाहक और बाहरी राज्यों के वाहनों को डोईवाला की तरफ डायवर्ट कर रानीपोखरी से ऋषिकेश भेजा गया। इसके बाद भी श्यामपुर में ट्रैफिक के हालात में ज्यादा सुधार नहीं दिखा। शहर में भी हाईवे और अन्य मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ते ही ट्रैफिक पटरी से उतरता दिखा। यातायात उपनिरीक्षक अनवर खान ने बताया कि श्यामपुर में रेलवे फाटक से दिन में 17 ट्रेनें गुजरती हैं। ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से यहां संकरे हाईवे पर दिक्कत होती है। पुलिस यातायात को सुचारु रखने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। सीपीयू की टीमों को भी लगाया जा रहा है।