गुलदार की दहशत में ग्रामीण

उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ तहसील के ग्राम पंचायत नेरी,दिकोली,जसपुर, क्यारी के ग्रामीण इन दिनों गुलदार की दहशत में जीवन यापन कर रहे हैं। गांव के असपास बढ़ती गुलदार की चहलकदमी के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वन विभाग की टीम के अनुसार अब तक क्षेत्र के जंगल से दो गुलदार पहले भी पकड़े जा चुके हैं। जिन्हें कालागढ़ के टाइगर रिजर्व रेंज के जंगल में छोड़ा जा चुका है। शुक्रवार को नेरी,दिकोली,जसपुर, क्यारी की महिलाओं ने गुलदार को गरजते सुना। स्थानीय महिला शुषमा ,पुलमा, असरफी देवी ने बताया की श्याम ढलते ही तेंदुआ गांव में गरजने लगता है, कई बार तो पशु के लिए चारा ले जाते समय दोपहर में भी तेंदुआ सड़क के ऊपर ही घूमता नजर आ रहा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण दहशत का माहौल बना है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी धरासू रेंज के अधिकारियों को दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। उधर, धरासू के रेंज ऑफिसर नागेंद्र रावत ने बताया कि मामले की सूचना उन्हें कुछ समय पहले दी गई थी। उनके द्वारा गढ़वाल गाड़ व खालसी में कैमरे भी लगाए गए है जिनकी देखरेख विभागीय कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।