
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक लडक़ी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के संज्ञान में मामला के आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीडि़ता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी जंगल से शौच करने के बाद घर लौट रही थी। तभी साहिल (19) नाम के एक युवक ने लडक़ी को अकेली पाकर उसे पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। लडक़ी के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
बाद में पीडि़ता के पिता ने थाने पहुंचकर इसकी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीडि़ता के बयान पर रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें साहिल नाम के युवक को नामजद आरोपी बनाया गया है।
देहात पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने बताया कि आरोपी साहिल (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ चांदपुर पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म संबंधी धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।