पीएनबी मेटलाइफ और ट्रू होम फाइनेंस (पूर्व नाम श्रीराम हाउंसिंग फाइनेंस लि.) घर मालिकों के लिए पेश करेंगे क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस
![](https://theuttarakhandtribune.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-6.22.09-PM-780x470.jpeg)
नई दिल्ली। पीएनबी मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पीएनबपी मेटलाइफ) ने ट्रू होम फाइनेंस (पूर्व नाम श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) के साथ भागीदारी की है, जिसके तहत ट्रू फोम फाइनेंस के होम लोन ग्राहकों को ग्रुप क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस उपलब्ध कराया जाएगा।
यह साझेदारी पीएनबी मेटलाइफ के उद्देश्य ‘मिलकर लाइफ आगे बढ़ाएं’ के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाती है। इसके लिए कंपनी ने अपनी गहन इंश्योरेंस विशेषज्ञता के साथ ट्रू होम फाइनेंस की हाउसिंग फाइनेंस क्षेत्र में मज़बूत उपस्थिति के तालमेल से अपना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बढ़ाने की योजनाबद्ध पहल की है। पीएनबी मेटलाइफ के ग्रुप क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस सॉल्यूशंस देश के 17 राज्यों में ट्रू होम फाइनेंस की लगभग 165 शाखाओं में उपलब्ध होंगे, जो होम लोन ग्राहकों एवं उनके परिवारों को चिंता मुक्त रहने में मदद करेंगे। क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस किसी अप्रत्याशित परिस्थिति में अपने ग्राहक की बकाया लोन राशि चुकाने के समाधान प्रदान करता है।
समीर बंसल, एमडी एवं सीईओ, पीएनबी मेटलाइफ के अनुसार यह साझेदारी भारतीयों के लिए जीवन के प्रत्येक चरण में एक भरोसेमंद साथी बनने की पीएनबी मेटलाइफ की प्रतिबद्धता को मज़बूत बनाएगी। इस साझेदारी की मदद से ग्राहकों को खुद का घर खरीदने का सपना पूरा करने और देश भर में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
श्री बंसल ने कहा, “ट्रू होम फाइनेंस के साथ हमारी साझेदारी संपूर्ण भारत के परिवारों को व्यापक आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ट्रू होम की होम लोन पेशकश के साथ हमारे क्रेडिट लाइफ सॉल्यूशंस को शामिल करते हुए, हम ना केवल होम लोन ग्राहकों की देनदारी की सुरक्षा करते हैं, बल्कि खुद का घर खरीदने के उनके सपने में भी मदद करते हैं। हम साथ मिलकर ‘2047 तक सभी के लिए इंश्योरेंस’ के लक्ष्य में योगदान देने हेतु यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लोगों तथा परिवारों के लिए वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध हो सके।”
रवि सुब्रमण्यम, एमडी एवं सीईओ, ट्रू होम फाइनेंस ने कहा: “यह भागीदारी हमें अपने ग्राहकों को होम लोन प्रदान करने के साथ ही अतिरिक्त वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध कराने में मदद करेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि वे किसी अप्रत्याशित मुसीबतों से डरे बिना अपने सपने पूरे कर सकें। पीएनबी मेटलाइफ की विशेषज्ञता के साथ हम ऐसे फायदेमंद समाधान उपलब्ध कराएंगे, जो परिवारों की सुरक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका घर जीवन में हमेशा स्थायित्व एवं सुकून प्रदान करे।”