CrimeDehradunUttarakhand

मोबाइल से हो रहे सबसे ज्यादा सड़क हादसे

देहरादून।  आजकल सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए हो रही हैं । युवाओं को इसका खास ध्यान रखना होगा। ये बात परिवहन निगम के एमडी दीपक जैन ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून में शुक्रवार को युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही। एनएसएस शिविर के तहत सड़क सुरक्षा व स्वच्छता जागरुकता पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ परिवहन निगम के एमडी दीपक जैन , एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार,कमांडेंट सीआरापीएफ देवराज सिंह, एमडी परिवहन निगम दीपक जैन, आरटीओ शैलेश तिवारी और परिसर के निदेशक दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। एमडी दीपक जैन ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते हुए अपनी सुरक्षा के साथ अन्य व्यक्तियों की सुरक्षा का ध्यान भी रखें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का कोई ऐसा बिन्दु नहीं है जिसकी हम लोगों को जानकारी न हो। इसके बावजूद हम इसका पालन नहीं करते। आरटीओ शैलश तिवारी ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवी समाज में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हैं । सड़क सुरक्षा सप्ताह पर उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना किसी भी परिवार के लिए अपूर्णिया क्षति है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हर संभव मदद करने का प्रयत्न करें। इस दौरान डा. दिनेश कुमार ने कहा कि युवाओं को सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए । एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा है उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु के आकड़ों पर चिंता जताते हुए कहा कि सबसे ज्यादा मृत्यु दर युवाओं की है। उन्होंने सड़क दुर्घटना में गुड सेग्मेन्ट लॉ के तहत घायल व्यक्ति की मदद एवं सहयोग करने पर उचित पुरस्कार देने का भी प्रवधान है। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक अनिल कंडारी,गोविंद सिंह, असिस्टेंट प्रो. डा. भावना डोभाल,डा. सुभाष रमोला,डा. दिनेश कुमार,बृजमोहन खाती,अरविन्द कोटियाल और राहुल देव सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button