CrimeDehradunUttarakhand

मसूरी में मोबाइल दुकान से मोबाइल और नगदी चोरी

देहरादून।  पिक्चर पैलेस मसूरी स्थित तिलक लाइब्रेरी के पास दुकान का तोला तोड़कर मोबाइल और नगदी चोरी कर ली। चोरी का पता सुबह चला जब आसपास के लोगों को दुकान के ताले टूटे मिले। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर आरोपी की पहचान कर रही है। तिलक रोड स्थित छाबड़ा एंटरप्राइजेज में गत मध्यरात्रि को दुकान में चोरी हुई है। दुकान से 43 हजार रुपये नगद और आठ मोबाइल चोरी हुए हैं। मोबाइल स्टोर के मालिक प्रशांत छाबड़ा ने बताया कि वह गत दिवस देहरादून चले गये थे और रात को उनके पिताजी दुकान में ताला लगा कर घर चले गए। सोमवार सुबह आसपास के लोगों ने दुकान के ताले टूटे हुए देखे तो फोन कर इसकी सूचना दी। वह देहरादून से मसूरी लौटे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। साथ ही सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मोबाइल के पैकेट वहीं फेंके दिए और मोबाइल के साथ ही नगदी लेकर फरार हो गए। इनमें आरोपी हाथों के गलब्स पहनकर आया था, जो दुकान में भी छूटे थे। सीसीटीवी से पता चला है कि रात साढ़े 12 बजे चोरों ने आसपास एक युवक लोहे की सरिया से ताले तोड़ते नजर आ रहा है। तभी वहां से एक युवक और युवती गुजरते हैं, तो वह दुकान के बाहर खड़ा हो जाता है। इसके बाद फिर ताले तोड़ना शुरू करता है, तभी वाहन गुजरता है तो वह खड़ा हो जाता है। इसके बाद वह ताले तोड़कर शटर को दो फिट तक उठाता है और दुकान के अंदर घुस जाता है। तभी पूरे इलाके की बिजली चली जाती है और वह चोरी कर फरार हो जाता है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button