मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने रानीखेत क्लब को हराया

हल्द्वानी । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की तरफ से जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड हल्द्वानी में आयोजित सीनियर पुरुष जिला लीग (अल्मोड़ा) के दूसरे दिन मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने रानीखेत क्लब को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहरा स्पोर्ट्स एकेडमी ने 49.4 ओवरों में 253 रन बनाए। आकाश ने सर्वाधिक 80 रनों का योगदान दिया। जवाब में रानीखेत क्लब की टीम 45.4 ओवर में 234 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। विजय बोरा ने 98 रनों की शानदार पारी खेली। खुशाल व हिमांशु ने अंपायर व हरप्रीत सिंह ने स्कोरर की भूमिका अदा की। इससे पहले खेल विभाग के पूर्व सहायक निदेशक विनोद वर्मा ने मैच का उद्घाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, लीग को-ऑर्डिनेटर भरत अधिकारी, वीरेंद्र चौहान, आनंद बिष्ट, निश्चल जोशी, दीप उपाध्याय आदि मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को अगला मैच रानीखेत क्लब और रानीखेत क्रिकेटर्स के बीच खेला जाएगा।