Uttarakhand

सड़कों और जेजेएम के कार्यों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

रुद्रपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला योजना के तहत बनने वाली सड़कों और जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत हो रहे कार्यों के विरोध में विकास भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में तीन घंटे तक कांग्रेसी धरने पर बैठे रहे। सीडीओ ने मौके पर पहुंचकर विधायक को समझाने का प्रयास किया। जिला योजना के तहत किच्छा विधानसभा की सभी सड़कों की पूरी लिस्ट उपलब्ध होने के बाद धरना समाप्त किया गया। किच्छा विधानसभा में जिला योजना की सड़कें न बनने और जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइनों के कारण टूट रही सड़कों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार मनमानी पर उतर आई है। जल जीवन मिशन के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइनों से सड़कें टूट गई हैं, जिन्हे ठीक नहीं किया जा रहा है। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि वित्तीय सत्र समाप्त होने वाला है। किच्छा विधानसभा में जिला योजना के तहत एक भी सड़क नहीं बनाई गई है। विभागीय अधिकारियों से जब सड़कों की जानकारी मांगी गई तो टालमटोल की गई। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का कार्य अब भी पूरा नहीं किया गया है। गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। जो नल पहले से लगे थे, उन्हें हटाकर जल जीवन मिशन से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। मगर यह मिशन अब भी सफल नहीं हो पाया है। मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इस बीच सीडीओ विशाल मिश्रा ने विधायक को समझाने की कोशिश की। किच्छा विधानसभा में जिला योजना के तहत बन रही सड़कों की पूरी लिस्ट उपलब्ध होने के बाद ही उन्होंने धरना समाप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button