कथक सम्राट गुरु प्रदीप महाराज ने बच्चों को दी कथक की शिक्षा
कथक सम्राट गुरु प्रदीप महाराज ने बच्चों को दी कथक की शिक्षा
गुरु प्रदीप महाराज के पुत्र लक्ष्मण प्रसाद का जन्म मुरादाबाद में हुआ.कथक सम्राट गुरु प्रदीप महाराज ने अपना सम्पूर्ण जीवन महिला विद्यालय को समर्पित.साथ ही अपनी कला से बच्चो का जीवन उज्ज्वल किया. कथक सम्राट गुरु प्रदीप महाराज जी ने जयपुर घराने से बच्चो को कथक की शिक्षा दी साथ ही अन्य स्तरों पर पहुँचकर उनके शिष्यों ने उनका नाम रोशन किया.
हमारे कथक सम्राट गुरु प्रदीप महाराज की पुण्यतिथि पर महिला विद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया.
जिसमे मुख्य उपस्तिथि महिला विद्यालय के प्रबन्धक डॉ बिना शास्त्री जी एवं डॉ अशोक शास्त्री शिवम चौहान,सौरभ,अंशु,राज कुमार,अनिल चौहान,शिवांगी,वैष्णवी झा ,प्रज्ञा दिवेदी,राकेश महाराज,मनोज कथक,सुशील,सागर,सुजीत,वंश,गौरव,सुमितआदि उपस्तिथ रहे।