रामभक्तों का दल अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना

ऋषिकेश। अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा विराजमान होने से ऋषिकेशवासियों में खुशी की लहर है। सोमवार को आरएसएस के स्वयंसेवकों ने 32 रामभक्तों के दल को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना किया। सोमवार को आदर्श ग्राम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत आरएसएस के स्वयंसेवकों ने 32 राम भक्तों को तिलक लगाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। कार्यक्रम संयोजक दीपक तायल ने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऋषिकेश से भी राम भक्त अयोध्या दर्शन के लिए लगातार जा रहे हैं। इसी कड़ी में 32 राम भक्तों के दल को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए रवाना किया गया है। अभी तक कुल 1500 राम भक्त आरएसएस की ओर से अयोध्या भेजे जा चुके हैं। इस दौरान अयोध्या से लौटे स्वामी हृयग्रिवाचार्य ने अपने अनुभवों को साझा किया। मौके पर नगर संघ चालक भारत भूषण, जिला व्यवस्था प्रमुख संदीप मल्होत्रा, घनश्याम अरोड़ा, सह जिला कार्यवाह राकेश शर्मा, सुदामा सिंघल, जिला कार्यवाह हरीश आदि उपस्थित रहे।