National

फेदरलाईट ने गाजियाबाद एनसीआर में नया एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया

गाजियाबाद । वर्कस्पेस फर्नीचर सॉल्यूशंस की प्रमुख कंपनी, फेदरलाईट ने गाजियाबाद में अपने एक्सक्लुसिव एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया। इस सेंटर में वर्कस्पेस डिज़ाईन में लेटेस्ट ट्रेंड्स और डिज़ाईंस प्रदर्शित किए जाएंगे। यह अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर प्लॉट नं. ए-137, शेखावत संस बिल्डिंग, रेडिसन ब्लू, कौशांबी, गाजियाबाद, एनसीआर में स्थित है। 5,000 फीट के इस एक्सपीरियंस सेंटर में आधुनिक व्यवसायों, शैक्षणिक संस्थानों और हैल्थकेयर सुविधाओं में फर्नीचर की जरूरतों को पूरा करने के लिए विस्तृत उत्पाद श्रृंखला मौजूद है।
किरन चेल्लाराम, एसोसिएट डायरेक्टर, फेदरलाईट ने कहा, ‘‘अगस्त 2025 से काम शुरू करने वाली हमारी नई मैनुफैक्चरिंग यूनिट बैंगलोर में 90,000 वर्गफीट में फैली है। यह एजुकेशनल फर्नीचर बनाने के लिए समर्पित होगी, जिस पर हम भविष्य में केंद्रित रहने वाले हैं। इस नए प्लांट की शुरुआत के साथ हमारे पास निर्माण के लिए समर्पित क्षेत्र बढ़कर 600,000 वर्गफीट हो जाएगा।’’
फेदरलाईट एक्सपीरियंस सेंटर केवल एक शोरूम नहीं है। यह डिज़ाईन की प्रेरणा और इनोवेशन का केंद्र है। यहाँ पर व्यक्ति की लंबाई के अनुसार एडजस्ट होने वाले वर्कस्टेशन से लेकर मीटिंग पॉड्स और आधुनिक वर्कस्टेशन तथा चेयर और सॉफ्ट सीटिंग उपलब्ध हैं। ग्राहकों को यहाँ पर वर्कस्पेस फर्नीचर के अनेक विकल्प मिलेंगे, जो किसी भी वर्कस्पेस को रचनात्मकता और उत्पादकता के केंद्र में बदल सकते हैं।
स्टोर में प्रदर्शित फर्नीचर सॉल्यूशंस की विस्तृत श्रृंखला के साथ कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों, आर्किटेक्ट्स और डिज़ाईनर्स, बिज़नेस मालिकों तथा फैसिलिटी मैनेजर्स को ऐसे स्पेस बनाने की प्रेरणा देना है, जो न केवल ब्रांड की पहचान प्रदर्शित करें, बल्कि कार्य संस्कृति और वातावरण में होते परिवर्तन के अनुरूप ढलकर इनोवेशन और सफलता भी सुनिश्चित करें।
इस शोरूम का उद्घाटन पूर्व उपराष्ट्रपति, स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावट के सुपौत्र, अभिमन्यु सिंह रजवी ने किया। इस अवसर पर वैवश्वान सेल्स कॉर्पोरेशन के प्रोप्रायटर वीरेंद्र प्रताप सिंह, फेदरलाईट ग्रुप के एसोसिएट डायरेक्टर, किरन चेल्लाराम और फेदरलाईट ग्रुप के बिज़नेस हेड – डीलर मैनेजमेंट, ज्ञानेंद्र सिंह परिहार भी मौजूद थे।
उद्घाटन के अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए किरन चेल्लाराम ने कहा, ‘‘हमारे इस नए शोरूम के साथ हम उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और एनसीआर के क्षेत्र में ज्यादा प्रभावी सेवाएं देना चाहते हैं। हम गाजियाबाद में अपने इस नए एक्सपीरियंस सेंटर पर कॉर्पोरेट्स, छोटे व्यवसाय के मालिकों, उद्यमियों, आम जनता और सरकारी सेक्टर के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हैं कि वो आकर हमारे अत्याधुनिक डिज़ाईन और इनोवेटिव सॉल्यूशंस देखें, जिनके लिए फेदरलाईट मशहूर है।
नेशनल कैपिटल रीज़न (एनसीआर) में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद आते हैं। ये भारत के सबसे अधिक गतिशील और तेजी से विकसित होते हुए औद्योगिक व कमर्शियल केंद्रों में से एक है। इस क्षेत्र में मुख्य हाईवे, मेट्रो नेटवर्क के साथ अच्छी कनेक्टिविटी है। देश की राजधानी के निकट स्थित होने के कारण एनसीआर व्यापार, लॉजिस्टिक्स और एंटरप्राईज़ के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र में गाजियाबाद का विशेष योगदान है। यहाँ पर विकसित होते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर, सरकार की सहयोगपूर्ण नीतियों, तथा सुस्थापित औद्योगिक कॉरिडोर के साथ मैनुफैक्चरिंग, फाईनेंस, हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, शिक्षा और लोक प्रशासन जैसे क्षेत्रों में प्रगति हो रही है।
फेदरलाईट के पुराने ग्राहकों में डालमिया ग्रुप, ईआईएच होटल, एचडीएफसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, प्रधानमंत्री कार्यालय, रिलैक्सो फुटवियर, आईटीएल (सोनालिका ट्रैक्टर्स), रेडिसन होटल्स, ट्राईडेंट होटल्स, गुडईयर टायर, डीएसएम इंडिया, आईजीएल, पंजाब नेशनल बैंक, सिडबी, और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ क्षेत्र में काम कर रहे अनेक प्रोफेशनल और व्यवसाय शामिल हैं।
फेदरलाईट का मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है। यह 60 साल पुरानी भारतीय कंपनी है, जो ऑफिसों के लिए इनोवेटिव वर्कस्पेस फर्नीचर सॉल्यूशन प्रदान करती है। अब यह कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज़ के लिए इनोवेटिव, उच्च क्वालिटी का शानदार एजुकेशनल फर्नीचर भी उपलब्ध कराने लगी है। फेदरलाईट की एजुकेशनल फर्नीचर रेंज में बेहतरीन क्लासरूम सीटिंग, आधुनिक बेंच, लाईब्रेरी रैक्स, होस्टल फर्नीचर, मुलायम सीटिंग और प्रेज़ेंटेशन स्टेशन शामिल हैं, जो किसी भी शैक्षणिक संस्थान को बहस, वार्ता और विचार-विमर्श का केंद्र बना देते हैं, जहाँ विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है। यह फर्नीचर संस्थान की सुंदरता बढ़ाकर रियल ईस्टेट का उपयोग अनुकूलित कर देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button