22 जनवरी को दीपावली मनाए

हरिद्वार। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपाइयों ने अक्षत कार्यक्रम का शुरू किया। उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार, कनखल आदि में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा संघ, विहिप और उससे जुड़े संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया। अयोध्या से लाए गए श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत और नवनिर्मित राम मंदिर की तस्वीर भेंटकर लोगों को न्योता दिया।
सप्तऋषि मंडल भीमगोडा नई बस्ती में मंडल अध्यक्ष तरुण नैयर के संयोजन में पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाकर निमंत्रण दिया। 22 जनवरी को अपने घरों में दीपावली की तरह रोशनी करने का आग्रह किया गया। नगर शारीरिक प्रमुख अभिषेक जमदग्नि, अमित अग्रवाल, महामंत्री देवेश ममगाईं, विकल राठी, धीरज पाराशर, शंकर पाठक, सुशील कंडवाल, विशाल कुमार, नीरज श्रीवास्तव, रोमित अग्रवाल, प्रद्युमन शर्मा, नरेश, सुनील वर्मा, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे। भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्तरी हरिद्वार में घर-घर जाकर पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र दिया।