DehradunUttarakhand

उत्तराखंड में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘5 सितंबर’ होगी 18 जुलाई को रिलीज

फिल्म में संजय मिश्रा, अतुल श्रीवास्तव, बृजेन्द्र काला, कुनाल शमशेर मल्ला सहित कई दिग्गज कलाकार
देहरादून: केएसएम फिल्म प्रोडक्शन्स ने आज देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म 5 सितंबर की रिलीज़ की घोषणा करी। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग लोकेशन, स्थानीय कलाकार, तकनीकी टीम, संगीत और कथा के गहरे स्थानीय जुड़ाव जैसी ख़ासियतों की वजह से यह उत्तराखंड की सबसे बड़ी फ़िल्म मानी जा रही है।
फिल्म में संजय मिश्रा, कुनाल शमशेर मल्ला, अतुल श्रीवास्तव, विक्टर बैनर्जी, कविन दवे, सारिका सिंह दवे, बृजेन्द्र काला, किरन दुबे, मलीहा मल्ला, ऋषभ खन्ना और उत्तराखंड के कई प्रतिभाशाली स्थानीय कलाकार नजर आएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुनाल शमशेर मल्ला (निर्देशक, निर्माता, सह-लेखक, अभिनेता और गायक), अनुराधा पुंडीर मल्ला (फिल्म की सह-लेखिका), मलीहा मल्ला (मुख्य भूमिका और गायिका), और ऋषभ खन्ना (प्रमुख भूमिका) उपस्थित रहे।
कुनाल शमशेर मल्ला, जो शिक्षा और सिनेमा दोनों में एक जाना-पहचाना नाम हैं, ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह शिक्षकों, छात्रों और उत्तराखंड को समर्पित एक श्रद्धांजलि है। हर फ्रेम यहीं फिल्माया गया है, स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिया गया है और हमारी संस्कृति को कहानी में समाहित किया गया है। हम हमेशा से एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो ज़मीनी, सच्ची और साथ ही विश्व स्तर पर भावनात्मक रूप से जुड़ाव रखने वाली हो।
फिल्म की कहानी दून घाटी में बसे एक स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां छात्रों और शिक्षकों के बीच के रिश्तों, बढ़ती उम्र के दबावों और एक प्रतीकात्मक फुटबॉल मैच को केंद्र में रखते हुए अंतिम स्कूल वर्ष की यात्रा को दर्शाया गया है।
अनुराधा पुंडीर मल्ला ने सह-लेखन को लेकर कहा, “हमने स्कूल जीवन की भावनात्मक यात्रा को दिखाने का प्रयास किया है – दोस्ती, दबाव, दिल टूटने और आत्मविजय जैसे अनुभवों को। स्कूल के अंतिम वर्ष, जो हमारे जीवन को गहराई से आकार देता है, उसी को हमनें संवेदनशीलता से चित्रित किया है।
5 सितंबर पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बना चुकी है, और अब तक 20 नामांकन और 40 पुरस्कार विश्वभर के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में जीत चुकी है। यह एकमात्र बॉलीवुड फिल्म है जिसमें दो गढ़वाली गीत शामिल हैं — यह क्षेत्र की भाषाई और सांस्कृतिक पहचान के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है।
मलीहा मल्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास रहा। एक भावनात्मक किरदार निभाने और फिल्म के लिए गाने का मौका मिलना मेरे लिए सीखने का एक शानदार अनुभव रहा।
अभिनेता ऋषभ खन्ना ने कहा, “5 सितंबर मेरे लिए एक रूपांतरणकारी अनुभव रहा। एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनना जो इतनी भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो, और पूरी फिल्म उत्तराखंड में शूट की गई हो – यह मेरे अभिनय जीवन का एक अविस्मरणीय अध्याय बन गया।”
फिल्म का संगीत भी इसकी खासियतों में से एक है। इसके गीतों को बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह, कुनाल शमशेर मल्ला, अमित सागर, आरव कालेर और मलीहा मल्ला जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज़ दी है। फिल्म के कुछ प्रमुख गीतों में ‘हवा से बातें करले’, ‘पहाड़ी हैं हम’, ‘बिन तेरे हर लम्हा’ और ‘हैप्पी टीचर्स डे’ शामिल हैं।
सच्ची कहानी, खूबसूरत दृश्यावलियाँ, मौलिक संगीत और दमदार अभिनय के साथ 5 सितंबर को उत्तराखंड में अब तक बनी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बताया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button