DehradunUttarakhand
ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के संदर्भ में सभा का आयोजन

देहरादून । उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज यूनियन के केन्द्रीय कार्यालय, नेशविला रोड, देहरादून में 9 जुलाई की ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के संदर्भ में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी बैंक वाईज यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा में सर्वसम्मत्ति से निम्न से निम्न निर्णय लिए गए जिसमें 5 जुलाई को ट्रेड यूनियनों द्वारा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में भाग लेना। 7 जुलाई को बैंक यूनियनों द्वारा पी०एन०बी० एस्ले हॉल, देहरादून के समक्ष सांय 5 बजे प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे। इस मौके पर अनिल जैन, विनय शर्मा, चन्द्रकान्त जोशी, राजन पुण्डीर, बी०पी० सुन्दरियाल, विजय गुप्ता, महेश गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, योगेन्द्र सिंह, संजय तोमर और आकाश उनियाल आदि उपस्थित थे।