14 जनवरी की रात से भारी वाहनों की नो एंट्री

हरिद्वार। साल के पहले स्नान पर मकर संक्रांति को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। हालांकि ठंड ज्यादा होने के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा होने की संभावना कम है। इसके बावजूद सुरक्षा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। शनिवार को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल स्नान ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करेंगे। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पहला स्नान होगा। लेकिन एक दिन पहले ही श्रद्धालुओं की संख्या धर्मनगरी में बढ़ने लग जाती है। इसलिए शनिवार से ही पुलिस प्रशासन ने स्नान पर्व संपन्न करने के लिए व्यवस्थाएं संभालने की तैयारी कर ली है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 14 और 15 जनवरी को भारी वाहनों की एंट्री धर्मनगरी में बंद रहेगी। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए तैयारी कर ली गई हैं। शनिवार को ब्रीफिंग के दौरान पुलिस कर्मियों का आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। बताया कि भारी वाहनों की एंट्री 14 जनवरी की रात से बंद कर दी जाएगी।