बागेश्वर के कुंवारी गांव में मशरूम खाने से महिला की मौत, बहू की हालत गंभीर
बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के अंतिम गांव कुंवारी में जंगली मशरूम खाने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि, उसकी बहू की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका अभी उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी 13 जुलाई को कुंवारी गांव की धनुली देवी अपनी बहू कविता देवी के साथ खेतों में काम कर रही थीं। इसी दौरान उन्हें खेतों में कुछ जंगली मशरूम मिले, जिन्हें उन्होंने तोड़कर घर लाकर सब्जी बनाई और रोटी के साथ खा लिया।
खाना खाने के कुछ देर बाद ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन जहरीला मशरूम खाने के चलते बुजुर्ग धनुली देवी की हालात और बिगड़ गई। कुछ ही देर में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, बहू कविता देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
वहीं, जंगली मशरूम खाने से महिला की मौत की घटना के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। मामले में कपकोट थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए गांव भेज दिया गया है। “स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम खाद्य सुरक्षा विभाग को मशरूम के सैंपल लेने के लिए बुलाया है।”- डॉक्टर कुमार आदित्य, सीएमओ