DehradunSportsUttarakhand
विकास नगर ने देहरादून को हरा कर ख़िताबी दौर में प्रवेश किया

देहरादून । जिला खेल कार्यालय द्वारा ट्राईबल सब प्लान के अंतर्गत परेड ग्राउंड वॉलीबॉल मैदान पर खेले गये राज्य स्तरीय पुरुष ओपन वर्ग के मैच में विकास नगर ने देहरादून को हरा कर ख़िताबी दौर में प्रवेश किया l
खेले गए पहले मैच में देहरादून ने चमोली को 25-11,25-12 से विकास नगर ने पोढ़ी को 25-17,25-18 से, उधम सिंह नगर ने अलमोड़ा को 25-18,25-16 से उधम सिंह नगर ने पौड़ी को 25-13,25-17 से चमोली ने चकराता को 25-15,25-18 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया l
आज k पहले सेमीफाइनल में विकासनगर ने देहरादून को 25-21,26-24,15-से रहा कर ख़िताबी दौर में प्रवेश l डी एस ओ निधि ने बताया कि फ़ाइनल मैच 30 दिसम्बर को 12.0 बजे से खेला जायेगा l