सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा घायल
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकासनगर-कालसी हाईवे पर गत्ता फैक्ट्री के पास स्कूटी की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई, जिसमें स्कूटी सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को लेहमन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है। सोमवार देर शाम शिवम गोयल (23) पुत्र अजय गोयल निवासी गुरुद्वारा गली अपने चचरे भाई आदित्य गोयल के साथ विकासनगर से कालसी की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है उसने नई स्कूटी खरीदी थी, जिसे लेकर वह काली माता मंदिर में जा रहा था। इस दौरान तेलपुर में गत्ता फैक्ट्री के पास दूसरी ओर से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें स्कूटी सवार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शिवम गोयल को मृत घोषित कर दिया। जबकि आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसएसआई संजीत कुमार का कहना है कि मृतक का शव मॉर्चरी में रखा गया है। मंगलवार को पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।