DehradunUttarakhand

बस और लोडिंग वाहन की हुई आमने-सामने की टक्कर, बच्चे समेत दो लोगों की मौत

देहरादून। सोमवार को राजधानी देहरादून में शिमला बाईपास के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस की टक्कर सामने से आ रहे लोडिंग वाहन से हो गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 14 लोगों के घायल होने की सूचना भी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बस चालक खालिद (पुत्र स्व0 इकबाल निवासी शेरपुर) मौके से फरार हो गया।
हादसा सहसपुर थाना क्षेत्र के सिघंनीवाल इलाके में हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बस और लोडिंग वाहन की आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसके बाद बस पलट गई। प्राइवेट बस देहरादून आईएसबीटी से विकासनगर के लिए जा रही थी, तभी बीच रास्ते में सिघंनीवाल के पास बस की लोडिंग वाहन से टक्कर हो गई। बस में अधिकतर स्कूली बच्चे थे। हादसे के बाद ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और बस पलट गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. आसपास मौजूद लोग तुरंत बस तरफ दौड़े, ताकि अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा सके. कुछ लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने घायलों को तत्काल बस से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भिजवाया। एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। जिसके बाद एसएसपी ग्राफिक एरा अस्पताल भी पहुंचे और बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।
मृतकों के नाम
पवन (उम्र 24 वर्ष, पुत्र जयपाल निवासी कल्याणपुर थाना सहसपुर).
कादिर (उम्र 17 वर्ष, पुत्र साजिद निवासी हसनपुर सहसपुर). छात्र बोक्सा इंटर कॉलेज.
बस में सवार घायल लोग
जगमोहन सिंह (उम्र 53, पुत्र सुरवीर सिंह निवासी सरुखेत बड़कोट).
पिंटू कुमार (उम्र 27, पुत्र राम आसरे निवासी सेलकोई- आइसक्रीम वाला).
मानसी गुप्ता (उम्र 27, पुत्री पवन कुमार गुप्ता निवासी डांडा पुर) बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 9जी की छात्रा.
गुरमीत (उम्र 21, पुत्र धर्म पाल निवासी धाकरनी- बस कंडक्टर).
कनीजा खातून (उम्र 60 वर्ष, पत्नी नसीब उद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
नसीबुद्दीन (उम्र 65 वर्ष, पुत्र जैनुद्दीन निवासी गांधीग्राम लक्ष्मण चौक देहरादून).
आवेश (उम्र 14 वर्ष, पुत्र हसन दीन निवासी ग्राम हसनपुर सहसपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10जी का छात्र।
मारिया (उम्र 15, पुत्री मसूद आलम निवासी हसनपुर). बोक्सा इंटर कॉलेज में क्लास 10जी छात्रा.
हुमा (उम्र 16 वर्ष, पुत्री नवाब निवासी शरपुर) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्रा.
मसीदा (उम्र 15 वर्ष, पुत्री वाजिद निवासी हसनपुर).
हर्ष (3 वर्ष, पुत्र सागर निवासी बद्रीपुर).
शोएब (उम्र 17 वर्ष, पुत्र वाज़िद निवासी मलूक चांद) बोक्सा इंटर कॉलेज छात्र.
विनोद (उम्र 30 वर्ष, पुत्र प्रताप सिंह कटा पत्थर विकासनगर देहरादून).
मूसेद, उम्र 16 वर्ष.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button