DehradunUttarakhand
पंडितवाड़ी में सड़क पर गिरा विशालकाय पेड़

देहरादून। बीते दिवस पंडितवाड़ी में एक विशालकाय पेड़ सड़क के बीचोबीच गिर गया जिस कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। पेड़ गिरने से मार्ग पर चलने वाले लोगों पेरशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बार में फायर स्टेशन को सूचित किया गया फायर सर्विस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई व घटनास्थल पर पहुंच कर वुडन कटर की सहायता से विशालकाय पेड़ को पूर्ण रूप से काटकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया।
फायर यूनिट से डीवीआर नरेश बुढ़ाकोटी, एफएम मनीष नेगी, एफएम मोनू रावत, डब्ल्यूएफएम सोनाली रावत और डब्ल्यूएफएम माधुरी भंडारी मौजूद रहीं।