टैक्सी और बसों की आवाजाही हुई सुचारू

श्रीनगर गढ़वाल । हिट एंड रन एक्ट को लेकर केंद्र सरकार के आश्वासन पर वाहन चालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। बुधवार से श्रीनगर में टैक्सी/मैक्सी और बसों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो गयी है। बीते मंगलवार को हड़ताल के कारण परिवाहन सुविधा पूर्ण रूप से बंद होने से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वाहनों के न मिलने से यात्री बेबस नजर आये। बुधवार को वाहन चालकों की हड़ताल खत्म होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। श्रीनगर अलकनंदा टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड महासंघ ऋषिकेश और पर्वतीय महासंघ के हड़ताल वापस लेने का पत्र मिलते ही वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गयी है। पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ उत्तराखंड के सचिव महावीर बहुगुणा ने केंद्र सरकार के एमवी एक्ट पर आश्वासन मिलने और महासंघ के आदेशों का अनुपालन करते हुए वाहन चालकों ने अपनी हड़ताल वापस लेते हुए वाहनों की शतप्रतिशत आवाजाही की।पेट्रोल न मिलने से भटकते रहे लोग : श्रीनगर में पेट्रोल की किल्लत होने से वाहन चालकों को इधर-उधर भटकना पड़ा। मंगलवार देर सांय श्रीनगर के चारों पेट्रोल पंपों में डीजल व पेट्रोल न मिलने से यात्री सहित लोग परेशान रहे। साथ ही बुधवार दोपहर तक आपूर्ति सामान्य न होने से लोगों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ा।