चिकित्सक की हत्या मामले में फरार इनामी गिरफ्तार
एक ओर हत्यारोपी हैं फरार, सरगर्मी से तलाश जारी

हरिद्वार। उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम ने कनखल में हुई एक चिकित्सक (DOCTOR) की लूट के बाद हत्या मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी हत्यारोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जबकि कनखल पुलिस चिकित्सक हत्या में मामले में चार हत्यारोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन अभी भी एक ओर हत्यारोपी फरार है। जिसकी एसटीएफ सरगर्मी से तलाश में जुटी है। एसटीएफ द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किये गये इनामी को कनखल पुलिस के सुपूर्द कर दिया। कनखल पुलिस ने फरार इनामी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।एसटीएफ (STF) पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि 11 सितम्बर 23 को दीप्ती पुत्री डॉ० अशोक चढडा निवासी म0न0 11 पंजाब सिन्ध क्षेत्र दादू चौक भौरो मन्दिर रोड नियर प्रेमनगर आश्रम पुल थाना कनखल जनपद हरिद्वार ने थाना कनखल में तहरीर देकर अपने पिता डॉ. अशोक चढडा की अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट के बाद गला रेतकर हत्या करने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। कनखल पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। कनखल पुलिस ने चिकित्सक की हत्या मामले में चार हत्यारोपियों (MURDERER) भानु प्रताप पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम बस्तोरा थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ हाल निवासी किरायेदार मायाविहार जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार, संदीप कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी पण्डितपुरी रायसी थाना लक्सर जिला हरिद्वार, अभिजीत उर्फ सुक पुत्र मनमोहन सिंह निवासी आर्यनगर ज्वालापुर हरिद्वार और मनीष गिरी पुत्र जनेश्वर निवासी बैराज कालोनी मायापुर थाना कोतवाली हरिद्वार को 15 सितम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।उन्होंने बताया कि कनखल पुलिस द्वारा जेल भेजे गये हत्यारोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उनके दो अन्य साथी शिव्वू लगडा पुत्र मोहर सिह निवासी लालमन्दिर आर्यनगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार और दीपक कोती पुत्र इदम सिह निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को भी घटना में शामिल होना बताया था। जोकि वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। जिसपर तत्कालीन एसएसपी हरिद्वार द्वारा फरार शिब्बू लंगड़े पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ ने इनामी हत्यारोपी को दबोचने के लिए ठोस राणनीति अपनाते हुए मैनुअली सूचनाओं को एकत्रित करते हुए सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम ने फरार इनामी शिव्वू लगडा पुत्र मोहर सिह निवासी लालमन्दिर आर्यनगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को शनिवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने गिरफ्तार किये गये इनामी को कनखल पुलिस के सूपुर्द कर दिया। कनखल पुलिस हत्यारोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। चिकित्सक के हत्या मामले में अभी भी एक ओर हत्यारोपी दीपक कोती फरार चल रहा है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।