CrimeUttarakhand
नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रूड़की । संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता की हत्या के आरोप लगाए हैं।
एक साल पूर्व शामली के कस्बा थाना भवन निवासी व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों का विवाह पठानपुरा निवासी एक ही परिवार में किया था। एक बहन को रविवार रात प्रसव पीड़ा के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को हायर सेंटर लेकर जाने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया।