DehradunUttarakhand
एम के पी पीजी कालेज के एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्धघाटन हुआ

एम केपी पीजी कॉलेज के एन एस एस प्रकल्प के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन रेसकोर्स स्थित अमरीक हाल में हुआ । शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता सिंह ने बताया कि एन एस एस शिविर में साथ रहते हुए प्रति क्षण कुछ सीखने को मिलता है, इस वर्ष विशेष शिविर में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, जल ही जीवन है, विषयक गतिविधियां आयोजित होंगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ सरिता कुमार, प्राचार्या एम केपी पीजी कॉलेज ने छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि नशा किस प्रकार युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है इस दिशा में युवाओं को ही जिम्मेदारी निभानी होगी। छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत तथा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।