DehradunUttarakhand
उत्तराखंड सम्मानता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी के बहुगुणा एवं महासचिव टी एस नेगी निर्वाचित

देहरादून । अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर के.जी. बहल विशिष्ठ अतिथि, न्याय मूर्ति रमेश कुकरेती, हरीश रतूड़ी रहे।अध्यक्षता उत्तराखंड सामान्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कांडपाल एवम संचालन संयुक्त रूप से मुख्य सलाहकार विनोद नौटियाल टीएस नेगी एवं जगदीश कुकरेती द्वारा किया गया। अधिवेशन में शिक्षाविद सुंदर श्याम कुकरेती, त्रिपुरा के पूर्व प्रधान सचिव वीके बहुगुणा, एडवोकेट रवि नेगी, मनोज ध्यानी, अशुतोष नेगी, कर्नल आर यश रांगड़, कर्नल डी पी डिमरी, कर्नल डीएस बर्तावल, कर्नल आनंद थपलियाल, डीके शर्मा पूर्व आईएफएस, आरपी सिंह असिस्टेंट कमांडेंट, धीरेन्द्र मोहन शर्मा, विनोद शर्मा, डा0 एसपी तिवारी, वीके धश्माना, एलपी रतूडी़, जेपी कुकरेती, वीरेन्द्र मोहन अंथवाल, पूर्व अपर सचिव सुमन सिंह वाल्दिया, महा सचिव उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ आदि ने संबोधित किया । अधिवेशन में सुखेश डोभाल, प्रतिभा नैथानी, अतुलचंद रमोला श्रीधर नैथानी आदि उपस्थित थे।